2 करोड़ की चरस बरामद, पति-पत्नी समेत 3 गिरफ्तार
गोपालगंज। कुचायकोट थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफतला मिली है। पुलिस को पता चला कि कोन्हवा मोड़ के पास से कुछ तस्कर चरस की तस्करी करने वाले हैं। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची. जहां एक महिला और दो पुरुष से पूछताछ की गयी। जब इनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक थैला में रखे 4.582kg चरस बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। अधिकारियो की निगरानी में बरामद चरस को मौके पर ही नाप-तौल किया गया।
चरस को जब्त करते हुए तीनों तस्करों को नए कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज ने बताया कि हमारी पुलिस को कंफर्म इनपुट मिला था, जिसके बाद टीम बनाकर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किये गए तस्करों के पास से लगभग 2 करोड़ के चरस बरामद किए गए हैं। ये कहां से ला रहे थे और कहां सप्लाई करने वाले थे इसकी तफ्तीश की जा रही है। इनके आकाओं तक भी भी पहुंचने की हमलोग कोशिश करेंगे।