महिला के बैग से मिले 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स, कस्टम विभाग ने किए जब्त...

By :  vijay
Update: 2024-10-01 08:21 GMT
महिला के बैग से मिले 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स, कस्टम विभाग ने किए जब्त...
  • whatsapp icon

नई दिल्ली  । दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम को एक महिला यात्री के बैग से 26 आईफोन मिले हैं। महिला हॉग कॉग से दिल्ली की यात्रा कर रही थी। कस्टम विभाग ने बताया कि महिला के वैनिटी बैग से टिश्यू पेपर के रैप में 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स मिले हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में कस्टम विभाग ने बताया कि हांगकांग से दिल्ली आ रही एक महिला यात्री को पकड़ा गया है, जो अपने वैनिटी बैग (टिशू पेपर में लिपटे) में 26 iPhone 16 Pro Max छिपाकर ले जा रही थी। महिला से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा कस्टम विभाग का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी गई है।

Similar News