50 फीट ऊंची उठी लपटें, 100 करोड़ के नुकसान का अंदेशा; 250 से ज्यादा कर्मियों ने बुझाई आग

By :  vijay
Update: 2024-06-14 05:43 GMT

चांदनी चौक के नई सड़क इलाके के कटरा मारवाड़ी में बृहस्पतिवार शाम आग लग गई। आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ से भरे बाजार को किसी तरह खाली करवाया गया। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया।

 आग ने आसपास की दो इमारतों को चपेट में ले लिया। इनमें दुकानें और गोदाम थे। किसी तरह दुकानदारों ने भागकर जान बचाई। इस बीच मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई। शुरुआत में 14 गाड़ियों को भेजा गया, लेकिन हालात बिगड़ते देखकर गाड़ियों की संख्या 50 कर दी गई। आग पर काबू पाने के दौरान टुकड़ी (पटिया-टी-आयरन)-गाटर पर दो मंजिला दो इमारतें जमींदोज हो गईं। दोनों इमारतों में 60 से 65 दुकानें बताईं जा रहीं हैं। आग से करीब 100 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

दमकल विभाग के 250 से ज्यादा कर्मी और अधिकारी आग पर काबू पाने में जुटे थे। आग कटरा मारवाड़ी से बढ़ते हुए कटरा चीरा खाना की ओर बढ़ रही थी। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास की कई इमारतों और दुकानों को खाली करवा लिया था। हादसे की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप था। लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस फोर्स को बुलाया गया। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना था कि फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ। आग पर काबू पाने के बाद सर्च ऑपरेशन के बाद बाकी स्थिति साफ हो पाएगी। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शाम 5 बजे कंट्रोल रूम को खबर मिली कि नई सड़क इलाके के पुराना कटरा मारवाड़ी में आग लग गई है।

आग एक इमारत की दूसरी मंजिल से लगी थी। इसके बाद देखते ही देखते आग फैलती चली गई। फौरन बचाव दल को वहां भेजा गया। लगभग सभी दुकानों में साड़ियां, सूट, लहंगे और ड्रेस मेटेरियल मौजूद था। ऐसे में आग बढ़ती चली गई। आग की लपटें 50-50 फीट ऊंची उठने लगीं। जिन इमारतों में आग लगी थी, वहां ग्राउंड फ्लोर के अलावा पहली और दूसरी मंजिल पर दुकानें और गोदाम थे। इमारतों की छत टुकड़ी और टी-आयरन-गाटर से बनी थीं। आग की वजह से इमारत का तापमान बढ़ा तो लोहे के गाटर और टी-आयरन पिघल गए और इमारतें जमींदोज हो गईं।

दोनों इमारतों में 60 से 65 दुकानें बताई जा रही थीं। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना था कि रात के 12.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

आग लगने का खुलासा नहीं

नई सड़क ट्रैडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक महेंद्रू ने बताया कि आग से इमारतों के साथ कारोबारियों के सपने भी जल गए। आग से 100 करोड़ का नुकसान होने का अंदेशा है। इसका आकलन तो आग पर काबू पाने के बाद ही होगा। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। दीपक ने बताया कि एक इमारत की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात की जा रही है। पुलिस की टीमें बाद में आग की सही वजहों का पता लगाएंगी।

आसपास की इमारतों को कराया खाली

नई सड़क पर आग लगते ही अचानक अफरातफरी मच गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगीं। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली करवाना शुरू कर दिया। लोगों ने दुकानों और गोदामों से अपना माल भी निकलवाना शुरू कर दिया। हर किसी को डर था कि आग कहीं उनके गोदाम या दुकान तक न पहुंच जाए। पुलिस ने आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को भी निकलवाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। हालांकि कुछ लोग अपने मकानों को छोड़ने को तैयार नहीं थे।

दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में हुई खासी दिक्कत

चांदनी चौक का नई सड़क इलाका हमेशा भीड़ से पटा रहता है। नई सड़क संकरी होने के अलावा अतिक्रमण की दिक्कत है। इसका खामियाजा बृहस्पतिवार को हुआ। आग लगने के बाद पुलिस व दमकल विभाग को कॉल की गई। मारवाड़ी कटरा से जामा मस्जिद दमकल केंद्र एक किलोमीटर भी नहीं है, लेकिन दमकल कर्मियों को यहां पहुंचने में खासी दुश्वारी हुई। गाड़ियां चावड़ी बाजार से दाखिल नहीं हो पाईं। उनको चांदनी चौक की मेन रोड से भेजा गया।

नई सड़क को खाली करवाने में खासा समय लग गया। इस बीच किसी तरह गाड़ियां वहां पहुंची तब तक खासी देर हो चुकी थी। आग ने एक बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया था। आग भी चांदनी चौक से घुसकर नई सड़क के अंतिम छोर के पास लगी थी। ऐसे में दमकल कर्मियों को पाइप जोड़कर ऊंची इमारतों पर चढ़ना पड़ा। इसके बाद ही दुकानों पर पानी डाला जा सका। सड़क संकरी होने के कारण दमकल की गाड़ियों को पानी लेकर आने में खासी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में एकदम आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था।

Similar News