70 साल के हर बुजुर्ग के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार,

Update: 2024-06-27 18:18 GMT
70 साल के हर बुजुर्ग के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार,
  • whatsapp icon

मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना (हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम) है। जिसके तहत देश के सभी पात्र पारिवार के सदस्यों को हर साल अस्पताल में मुफ्त इलाज के लिए 5 लाख रुपए का हेल्थ कवर दिया जाता है। यानी अगर आपको कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। लेकिन इसके लिए शर्त है कि लाभार्थी की आयु 70 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का काम जारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को संसदीय अभिभाषण में कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के हर भारतीय नागरिक को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। उन्होंने संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 25,000 जन औषधि केंद्र खोलने का काम भी तेज गति से जारी है।

Similar News