ऋषिकेश में वेडिंग पॉइंट में लगी भीषण आग, 5 वाहन और सारा सामान जलकर हुआ राख

By :  vijay
Update: 2025-07-04 04:52 GMT
ऋषिकेश में वेडिंग पॉइंट में लगी भीषण आग, 5 वाहन और सारा सामान जलकर हुआ राख
  • whatsapp icon

ऋषिकेश: शहर में आरपीएस स्कूल के निकट शगुन वेडिंग पॉइंट में भीषण आग लग गई. आग लगने से वेडिंग पॉइंट का सारा सामान और पांच वाहन जलकर खाक हो गए. आग की सूचना मिलते ही ऋषिकेश से दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन भीषण आग को देखने के बाद नरेंद्रनगर और हरिद्वार से पांच दमकल वाहन मौके पर बुलाए गए. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने बमुशक्लि आग पर काबू पाया.

गौर हो कि ऋषिकेश शगुन वेडिंग पॉइंट में आग लग गई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह मानी जा रही है. फायर विभाग ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू की है. फिलहाल नुकसान की कीमत लाखों रुपए में बताई गई है. बता दें कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे की है. जब लोगों ने शगुन प्लाजा वेडिंग पॉइंट में आग की लपटें उठती हुई देखी. आग लगी देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.

इस दौरान पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. कोतवाल प्रदीप राणा और फायर अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में दो छोटे लोडर, एक पिकअप वाहन, एक कार और एक मोटरसाइकिल जली है. इसके अलावा टेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया है. गनीमत रही कि आग और ज्यादा नहीं फैली, जिससे आसपास की बिल्डिंगों को नुकसान नहीं हुआ. प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ही आग लगना प्रतीत हो रहा है.

Tags:    

Similar News