ठीक होने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17 मार्च से फिर संभालेंगे राज्यसभा की अध्यक्षता, जयराम रमेश ने दी जानकारी

By :  vijay
Update: 2025-03-15 11:21 GMT

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रमेश ने उनकी स्वास्थ्य और राज्यसभा की अध्यक्षता को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि धनखड़ 17 मार्च से राज्यसभा की अध्यक्षता फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हृदय संबंधी समस्याओं के कारण 9 मार्च को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया था। हाल ही में उन्हें एम्स से छुट्टी मिल गई और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।

जयराम रमेश ने दी जानकारी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर कहा कि आज माननीय उपराष्ट्रपति जी से उनके निवास पर मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और आगामी सोमवार, 17 मार्च से राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता पुनः संभालने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें:- IndusInd Bank: 'इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं', RBI का बयान

12 मार्च को अस्पताल से मिली थी छुट्टी

गौरतलब है कि स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार को देखते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बीते बुधवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई था। अस्पताल ने एक बयान में बताया कि धनखड़ के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हुआ है। उन्हें हृदय संबंधी बीमारियों के कारण नौ मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था। साथ ही एम्स-दिल्ली ने कहा था कि चिकित्सा टीम से आवश्यक देखभाल मिलने के बाद, उनकी हालत में संतोषजनक सुधार हुआ और 12 मार्च को उन्हें छुट्टी दे दी गई।' उन्हें अगले कुछ दिन तक पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई।

पीएम मोदी ने भी जाकर जाना था हालचाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हालचाल जाना था। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, 'एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Similar News