छावा को लेकर संजय ने क्यों साधा मोदी पर निशाना? दे डाली यह नसीहत

By :  vijay
Update: 2025-03-15 07:44 GMT

छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा के बाद न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में औरंगजेब को लेकर विवाद छिड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लोगों को यह फिल्म देखने की सलाह दी थी। ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि अगर पीएम मोदी छावा देखने की सलाह दे रहे हैं तो उन्हें गोलवाकर गुरुजी का भी खुलकर विरोध करना चाहिए।

पीएम मोदी ने 9 फिल्मों की ब्रांडिंग की

मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की क्या विचारधारा है? यह कोई नहीं बता सकता है। मगर हम वीर सावरकर में यकीन रखते हैं। आमतौर पर फिल्में बनती हैं तो एक्टर और डायरेक्टर सच बताने की कोशिश करते हैं। पिछले 10 सालों में जो भी फिल्में बनी हैं, पीएम मोदी ने उनमें से 9 फिल्मों की ब्रांडिंग की है।

छावा देख भावुक हुए लोग

संजय राउत ने 9 फिल्मों की लिस्ट गिनाते हुए कहा कि इस फेहरिस्त में कश्मीर फाइल्स से लेकर ताशकंत फाइल्स, छावा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी फिल्में शामिल हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छावा की बात करें तो फिल्म का क्लाइमेक्स देखने के बाद कई लोग इमोशनल हो गए।

गोलवाकर का विरोध करें पीएम मोदी

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा कि छावा फिल्म के निर्माण में मोदी जी या उनकी पार्टी का कोई योगदान नहीं था। मगर फिल्म के अंत को लेकर लोग इमोशनल थे, तो मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक राजनेता के रूप में अपनी छलांग मार दी। मोदी जी ने जनता से छावा फिल्म देखने की अपील की। मगर ऐसा करने से पहले उन्हें गोलवाकर जी का निषेध करना चाहिए था।

Similar News