टॉयलेट गया और आ गई मौत

Update: 2025-03-14 11:23 GMT

उज्जैन जिले के पंवासा थाना क्षेत्र स्थित मल्टी में 45 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। वह रोजाना की तरह सुबह टॉयलेट गया था। जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो परिजनों को आशंका हुई। आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद परिजनों ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़ दिया।अंदर देखा तो वह बेसुध अवस्था में पड़ा था। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि मौत किन कारणों से हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि पंवासा मल्टी में रहने वाला 45 वर्षीय रणछोड़ पिता मांगू ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। रणछोड़ की दादी पार्वती बाई ने बताया कि वह घर में इकलौता कमाने वाला था। रात में परिवार के साथ बैठकर भोजन किया और अपने कमरे में जाकर सोया। सुबह रोजाना की तरह जागा और टॉयलेट गया, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकला। शंका होने पर दरवाजा बजाकर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आसपास के लोगों को बुलाकर टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा गया। रणछोड़ कमोड पर पड़ा था। परिजन कुछ समझ नहीं पाए और उसे तत्काल चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही दादी और पत्नी बेसुध हो गईं।

Tags:    

Similar News