फिर मिली राम मंदिर को उड़ाने की धमकी

Update: 2024-06-29 17:59 GMT

करीब एक माह पूर्व डॉयल 112 पुलिस को फोन कर राम मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाले किशोर ने फिर से शुक्रवार की रात डॉयल 112 पुलिस को फोन पर मंदिर उड़ाने की धमकी दे डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस शुक्रवार की रात को ही किशोर को उसके गांव से हिरासत में ले लिया। आरोपी किशोर मंदबुद्धि का बताया जा रहा है।

Trending Videos

Pause

Unmute

Remaining Time -0:17

Close PlayerUnibots.com

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यूपी के कुशीनगर स्थित पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुआ तकिया गांव के 16 वर्षीय किशोर ने शुक्रवार की रात डॉयल 112 पुलिस को फोन कर अयोध्या राम मंदिर उड़ाने की धमकी दे दी। किशोर की ओर से धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया। आनन-फानन में साइबर सेल की मदद से मोबाइल को ट्रेस कर रात में ही भारी संख्या में पुलिस किशोर के गांव पहुंच गई और उसे अपनी हिरासत में ले लिया।

Similar News