
अहमदाबाद, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा सरदार वल्लभभाई पटेल के गुजरात का अहमदाबाद 08 और 09 अप्रैल को होने वाले कांग्रेस अधिवेशन के लिए सज धज कर तैयार है और देश के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय नेताओं का अधिवेशन में शिरकत करने के लिए यहां पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है।

गुजरात में दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे इस अधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक होगी और दूसरे दिन अधिवेशन होगा जिसमें जिला, प्रदेश तथा केंद्रीय स्तर पर कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने, चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ियों का मुकाबला करने, हर चुनाव को जीतने के लिए आक्रामक नीति अपनाने जैसे कई मुद्दों पर विचार विमर्श होने की उम्मीद है। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिवेशन को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
अधिवेशन के लिए अहमदाबाद के हर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा हवाई अड्डे से लेकर अधिवेशन स्थल तक के रास्तों को कांग्रेस के झंडो, बैनरों और पोस्टरों से पाट दिया गया है। हर चौराहे तथा महत्वपूर्ण स्थल पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के चित्रों वाले पोस्टर लगे हैं। अधिवेशन में आने वाले नेताओं, पत्रकारों तथा कार्यकर्ताओं को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए वहां प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता तैनात हैं और आसानी से पहचान के लिए कांग्रेस का अंगवस्त्र गले में डाले हैं। कई अन्य कार्यकर्ता सफेद टी-शर्ट में हैं जिस पर कांग्रेस अधिवेशन का बैच प्रिंट किया हुआ है। कार्यकर्ता अत्यंत सत्कार के साथ अधिवेशन में आ रहे अतिथियों का गुजरात की परंपरा के अनुसार माथे पर तिलक लगाकर और माला पहनकर सत्कार कर रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार अधिवेशन में 3000 से अधिक नेताओं की पहुंचने की संभावना है। सभी जिलाध्यक्षों, सांसदों, पूर्व सांसद, मुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायकों, प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस का यह अधिवेशन ऐतिहासिक और अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।
सूत्रों के मुताबिक, दो दिन के इस आयोजन में तीन हजार से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के शामिल होने के सम्भावना है।सीडब