प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, तालाब में गिरने से मची अफरातफरी

Update: 2026-01-21 08:20 GMT

प्रयागराज ।  प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया और तालाब में गिर गया। जहां हादसा हुआ, वह शहर के बीचों-बीच का इलाका है। यहां तालाब से सटा हुआ स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं।

हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले 3 लोग पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिरे। वहां दलदल में फंस गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।

कुछ ही देर में सेना का हेलिकॉप्टर भी पहुंच गया। हालांकि, तालाब में विमान गिरा, वहां चारों तरह जलकुंभी उगी हुई है। ऐसे में एयरक्राफ्ट तक कोई भी टीम नहीं पहुंच पाई। एयरक्राफ्ट में और लोग सवार थे या नहीं, ये अभी क्लियर नहीं हो पाया है।

हादसा बुधवार दोपहर 12 बजे माघ मेले से 3 किमी दूर केपी कॉलेज के पीछे हुआ। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। 

Tags:    

Similar News

साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को:: आसमान में दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अद्भुत नजारा