अमरनाथ यात्रा जा रही बस रामबन सुरंग में टकराई, चार यात्री घायल

By :  vijay
Update: 2025-07-22 18:52 GMT
अमरनाथ यात्रा जा रही बस रामबन सुरंग में टकराई, चार  यात्री घायल
  • whatsapp icon

रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर केला मोड़ सुरंग टी-2 के अंदर मंगलवार को अमरनाथ यात्रियों से भरी बस (आरजेजे22पीबी-1011) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चार यात्री घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस सुरंग के अंदर लोहे की ग्रिल से टकरा गई। इससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में एक महिला शामिल है।

हादसे के तुरंत बाद पुलिस, सेना और अन्य एजेंसियों की क्यूआरटी टीमों ने घायलों को रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल रामबन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुदर्शन सिंह कटोच ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है।

सभी की हालत स्थिर है और आगे की चिकित्सा जांच चल रही है। पुलिस ने घायलों की पहचान शारदा देवी (40) पुत्री सीता राम, नकुल (14) पुत्र शंकर, खेम चंद सैनी (40) पुत्र कल्याण और कृष्ण लाल (50) पुत्र गोपी राम के रूप में की है। सभी राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार बाकी यात्रियों को एक अतिरिक्त बस में बिठाकर काफिला के रूप में जम्मू की ओर रवाना कर दिया गया। दुर्घटनास्थल पर एकल लेन में यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।

  

Tags:    

Similar News