बिलासपुर में ट्रेन हादसे मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद सरकार और रेलवे प्रशासन ने मुआवजे की घोषणा की है। मंगलवार शाम हुई इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई यात्री घायल हैं। राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी है।
सरकारी घोषणा के अनुसार, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये** की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं **गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख रुपये** और **सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये** की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
रेल मंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
दुर्घटना मंगलवार शाम बिलासपुर रेल मंडल के बेलगहना स्टेशन के पास हुई थी, जहां पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई थी। हादसे में दो डिब्बे पटरी से उतरकर मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
राहत दल ने अब तक सभी फंसे यात्रियों को निकाल लिया है। घायलों को बिलासपुर और कोरबा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि परिजन संपर्क कर सकें।
स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक को साफ करने और यातायात बहाल करने में अभी कई घंटे लग सकते हैं। हादसे के कारण बिलासपुर-कोरबा रेलखंड पर सभी ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
