कोयला घोटाला का मुख्य आरोपी सुरक्षा कवच प्राप्त अनूप माजी ने किया आत्मसमर्पण

By :  vijay
Update: 2024-05-14 14:08 GMT
कोयला घोटाला का मुख्य आरोपी सुरक्षा कवच प्राप्त अनूप माजी ने किया आत्मसमर्पण
  • whatsapp icon

बंगाल के कोयला चोरी घोटाले ने एक नया मोड लिया है। एक संदिग्ध आरोपी ने मंगलवार को सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। वह कुछ समय से फरार चल रहा था | पश्चिम बंगाल के आसनसोल के पास कुनुस्तोरिया और कजोरा क्षेत्र में ईस्टर्न कोल फील्ड्स, दुर्गापुर, पुरुलिया, बांकुरा की कोयला खदानों से कोयला की तस्करी की गई थी। साथ ही बंगाल के कोयला घोटाला में ईडी ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है। अब मंगलवार को इस मामले ने नया मोड़ लिया है।

इस मामले के मुख्य आरोपी अनूप माझी ने आसनसोल एक सीबीआई अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें कि यह आरोपी माझी उर्फ लाला कुछ समय से फरार था। सीबीआई ने वर्ष 2020 में कोयला तस्करी घोटाले की जांच शुरू की थी। 21 मई को सीबीआई आरोप पत्र दाखिल करने वाली है। इस घोटाले के सिलिसले में लाला के साथी माने जाने वाले गुरुपद माझी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें से तीन को जमानत मिल गई है, जबकि गुरुपद तिहाड़ जेल में बंद है।

Similar News