गया। पितृपक्ष के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बाबा बागेश्वर) शनिवार को तीन दिवसीय प्रवास के लिए मोक्षनगरी गया पहुँचे। उनके विशेष चार्टर्ड विमान के गया एयरपोर्ट पर उतरते ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच उनका काफिला सड़क मार्ग से बोधगया स्थित संबोधि रिसॉर्ट पहुँचा, जहाँ वे आगामी तीन दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान करेंगे।
सनातन धर्म की महिमा का गुणगान
मीडिया से बातचीत में बाबा बागेश्वर ने कहा कि “भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है।” उनके इस बयान से सनातन अनुयायियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं की जड़ें इतनी गहरी हैं कि देश की पहचान स्वयं सनातन परंपरा पर आधारित है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अशांति और संकट की घड़ी में सनातन धर्म ही शांति और समाधान का मार्ग दिखाता है।