कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट को बम धमकी, मुंबई में कराई गई आपातकाल लैंडिंग
कुवैत से हैदराबाद की ओर आ रही इंडिगो एयरलाइन की एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद सोमवार सुबह विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उड़ान के दौरान मिली इस धमकी ने एयरपोर्ट अधिकारियों को तुरंत अलर्ट कर दिया।सूचना के अनुसार धमकी भरा ईमेल दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक मेल पर भेजा गया था। मेल मिलते ही संबंधित अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए इंडिगो विमान को तुरंत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया, जहां विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी जांच और तलाशी शुरू कर दी।फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म फ्लाइट राडार चौबीस के अनुसार यह इंडिगो विमान एयरबस ए तीन सौ इक्कीस दो पांच एक एन एक्स मॉडल था, जिसने रात एक बजकर छप्पन मिनट पर कुवैत से उड़ान भरी थी। विमान को हैदराबाद पहुंचना था, लेकिन धमकी के बाद सुबह आठ बजकर दस मिनट पर मुंबई में लैंड कराया गया।इससे पहले तेईस नवंबर को भी बहरीन से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट को बम धमकी मिली थी। तब भी एहतियात के तौर पर विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया था और पूरी तरह से जांच की गई थी।