चुनाव कौन जीतेगा को लेकर अब स्टांप पर लग रही है हार जीत?

Update: 2024-05-15 18:31 GMT

क्रिकेट का मैच हो या लोकसभा चुनाव हर जगह सटोरिये अपना रास्ता तलाश ही लेते हैं लेकिन यह एक अलग ही मामला देखने को मिला है मामला संभल का इसे जुआ कहिए या सट्टा…अब प्रत्याशियों के जीत व हार के लिए भी जमकर दांव लग रहे हैं। पहले यह मौखिक होता था, लेकिन अब स्टांप पेपर पर गवाहों के मौजूदगी में इसे पक्का करके शर्त लगाई जा रही है।

ताजा मामला रजपुरा क्षेत्र का है। यह क्षेत्र बदायूं लोकसभा क्षेत्र के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में यहां भाजपा के प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य और सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के जीत हार पर शर्त लगी है। इससे जुड़ा अनुबंध पत्र इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।


Similar News