पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से हुई सीएम योगी की मुलाकात

By :  vijay
Update: 2025-07-19 18:46 GMT
पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से हुई सीएम योगी की मुलाकात
  • whatsapp icon

नई दिल्ली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मिले। यह एक शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके निवास पर मुलाकात की। ये बैठक एक शिष्टाचार भेंट थी।

जेपी नड्डा और मिजोरम के राज्यपाल से भी मिले

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी शिष्टाचार मुलाकात की। ये बैठकें पार्टी और सरकार के बीच समन्वय बनाए रखने के लिहाज से अहम मानी जा रही हैं। इसके अलावा, मिजोरम के राज्यपाल जनरल (सेवानिवृत्त) विजय कुमार सिंह ने भी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश सदन ‘त्रिवेणी’ में शिष्टाचार भेंट की।

बता दें कि इस वक्त भारतीय जनता पार्टी में व्यापक स्तर पर सांगठनिक फेरबदल होने वाले हैं। पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी को भी नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। सीएम योगी के इस दौरे को राज्य में नए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

Similar News