अब 5 हजार किलोमीटर दूर बैठे दुश्मनों की खैर नहीं. भारत ने बुधवार को अग्नि 5 मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से इस मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अग्नि-5 मिसाइल मौजूदा परीक्षण में सभी परिचालन और तकनीकी मानदंडों पर खरी उतरी है. इसमें कहा गया है कि यह परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किया गया.
अग्नि-5 भारत की सबसे ताकतवर मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज करीब 5000 किलोमीटर तक की है. यानी पाकिस्तान और चीन के साथ-साथ आधी दुनिया इस मिसाइल की जद में है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने 11 मार्च 2024 को इसी परीक्षण रेंज से मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल तकनीक का इस्तेमाल करके अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया था. सूत्रों के अनुसार, विभिन्न दूरमापी और रडार केंद्रों से इस पूरे परीक्षण पर नजर रखी गई और यह मिसाइल सभी निर्धारित मापदंडों पर खरी उतरी.भारत ने पहली बार अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण 19 अप्रैल 2012 को चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से किया था. तब इस मिसाइल को हिंद महासागर में एक निर्दिष्ट बिंदु पर प्रक्षेपित किया था. यह मिसाइल अधिकतम 600 किलोमीटर की ऊंचाई पर जा सकती है और करीब 5,000 किलोमीटर तक मार कर सकती है.