इंदौर। भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों और बीमारियों पर अब सरकारी रिपोर्ट ने पुष्टि कर दी है। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की लैब जांच में पानी में जानलेवा बैक्टीरिया पाए गए हैं। पाइपलाइन में लीकेज के कारण पानी दूषित हुआ।
अभी तक 14 लोगों की मौत और लगभग 1400 लोग बीमार हुए हैं। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि अधिकृत आंकड़े जल्द जारी किए जाएंगे।
इससे पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जब मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए देने पहुंचे, तो परिजन नाराज दिखे और चेक लेने से इंकार कर दिया। महिलाओं ने कहा कि पिछले दो साल से गंदा पानी आ रहा है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा में आई।