प्रदेश की भाजपा सरकार के जनविरोधी कार्यों के विरुद्ध जिला कांग्रेस 6 अगस्त को देगी ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-08-05 09:53 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  । प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार की अकर्मण्यता एवं राजनेतिक द्वेषता पूर्वक किये जा रहे जन विरोधी कार्यों के विरोध स्वरूप जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में दिनांक 6 अगस्त बुधवार को प्रातः 11-15 बजे जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा । चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि ज्ञापन देने हेतु सभी कांग्रेसजन मुखर्जी उद्यान में एकत्रित होंगे। तत्पश्चात जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन , पीसीसी सदस्य , पूर्व विधायक / विधायक प्रत्याशी , जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी , पंचायती राज एवं स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि एवं प्रत्याशी , अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी , ब्लॉक एवं मण्डल के पूर्व एवं वर्तमान के पदाधिकारी तथा युवा साथी उपस्थित रहेंगे।

Similar News