भीलवाड़ा के व्यवसायी की नागपुर सोलर एक्सप्लोसिव्स फैक्ट्री में धमाका: एक की मौत, 17 घायल

Update: 2025-09-04 06:04 GMT

 

 भीलवाड़ा /नागपुर,  भीलवाड़ा व्यवसायी मनीष नुवाल की नागपुर जिले के बाजारगांव में स्थित सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की आरडीएक्स यूनिट में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात  करीब 12:30 बजे एक जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में 25 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पूर्व में भी ९ लोहो की मौत हुई थी 

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट सोलर एक्सप्लोसिव्स कंपनी की आरडीएक्स यूनिट में उस समय हुआ, जब वहां काम चल रहा था। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बचाव दल मौके पर पहुंचकर जांच और राहत कार्य में जुट गए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और उनकी स्थिति का जायजा लिया।  

सोलर एक्सप्लोसिव्स निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी विस्फोटक निर्माण कंपनी है। फैक्ट्री में यह धमाका उस समय हुआ, जब मजदूर काम कर रहे थे। धमाके से पहले कारखाने का फायर अलार्म बज गया था, जिसकी वजह से कई मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलने का समय मिल गया, लेकिन फैक्ट्री में हुए धमाके में एक व्यक्ति की जान चली गई।

धमाके की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए, जिनमें कैलाश वर्मा, मनीष वर्मा, सनी कुमार, अरुण कुमार, अतुल मडावी, सौरभ डोंगरे, तेजस बांधते, सूरज गुटके, अखिल बावणे और धर्मपाल मनोहर शामिल हैं आरएनडी लैब में मौजूद मयूर नामक कर्मचारी हादसे का शिकार हो गया


पहले भी  हो चुकी हे 9 लोगो की मोत 

यह कोई पहला मौका नहीं है जब सोलर इंडस्ट्रीज में इस तरह का हादसा हुआ हो। इससे पहले 17 दिसंबर 2023 को भी इस फैक्ट्री के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के दौरान एक भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें 6 महिलाओं सहित 9 कर्मचारियों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे। उस हादसे में फैक्ट्री की इमारत को भी भारी नुकसान पहुंचा था, और जहरीले रसायनों के रिसाव की आशंका जताई गई थी

Similar News