दिल्ली बीजेपी दफ्तर में लगी आग पर पाया काबू

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग;

Update: 2024-05-16 14:36 GMT

नई दिल्ली: दिल्ली के पंडित पंत मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अचानक से दफ्तर में धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। अफरातफरी के बीच इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई हैं। 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

उधर, दिल्ली बीजेपी मीडिया सेल की ओर से बताया गया कि दिल्ली बीजेपी दफ्तर में आज शाम करीब 4.15 बजे बिजली मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही एनडीएमसी इलेक्ट्रिक स्टाफ और फायर ब्रिगेड की टीम बीजेपी दफ्तर पहुंच गई। शाम साढ़े चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। केवल कार्यालय परिसर की बिजली चली गई है और इसे बहाल होने में कुछ घंटे लग सकते हैं

Similar News