मोतिहारी में ट्राला की चपेट में आए पांच लोगों की मौत,सभी मृतकों के चेहरे क्षत-विक्षत

Update: 2025-11-30 10:26 GMT

मोतिहारी, कोटवा थाना क्षेत्र के दिपउ मोड़ के पास रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी मृतकों के चेहरे क्षत-विक्षत हो गए, जिससे उनकी पहचान तुरंत नहीं हो सकी।स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ लोग सड़क पार करने के लिए खड़े थे और पास ही एक बाइक भी रुकी हुई थी। इसी बीच गोपालगंज की ओर जा रहा एक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर सीधे खड़े लोगों की तरफ मुड़ गया। ट्रक की चपेट में आते ही मौके पर ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों की कहासुनी हुई और गुस्साए लोगों ने एनएच को जाम कर दिया। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस ने ट्राला को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हादसे से जुड़े हर अपडेट पर हमारी नजर बनी हुई है। जैसे ही नई जानकारी सामने आएगी, हम उसे तुरंत आप तक पहुंचाएंगे।


Similar News