बम से उड़ाने की धमकी के बाद काशी एक्सप्रेस की सघन जांच, ट्रेन खाली कराकर दो घंटे तक चली चेकिंग

Update: 2026-01-06 07:27 GMT

 मऊ।मऊ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब काशी एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही गोरखपुर से वाराणसी तक रेलवे और पुलिस विभाग में खलबली मच गई। ट्रेन को मऊ जंक्शन पर रोककर यात्रियों को उतारकर दो घंटे तक चेकिंग की गई।

क्या है पूरा मामला

काशी एक्सप्रेस (15018) रोज सुबह गोरखपुर से चलकर मुंबई लोकमान्य तिलक तक जाती है। मंगलवार की सुबह 5:53 बजे ट्रेन गोरखपुर से यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इसी बीच इंटरनेट के माध्यम से किसी ने ट्रेन में बम होने की सूचना दी। ट्रेन 9:32 बजे मऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची।

ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही मऊ एसपी इलामारन  , एएसपी अनूप कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम के साथ मौजूद थे। ट्रेन रुकते ही यात्रियों को बाहर निकालकर चेकिंग शुरू की गई।

चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ, लेकिन उसमें विस्फोटक जैसा कुछ नहीं था। रेलवे की टेक्निकल टीम ने भी अपने अनुसार बेग की चेकिंग की। इस दौरान मऊ जंक्शन के बाहर तैनात की गई थी।

एसपी इलामारन जी ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालकर चेकिंग की गई है, लेकिन विस्फोटक जैसा कुछ मिला नहीं है। गलत सूचना देने वाले की तलाश की जा रही है।

Kashi Express train searched at Mau railway station following bomb threat

मौके पर छानबीन करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

काशी एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी यात्रियों को बोगी के गेट के सामने लाइन लगाकर दोबारा ट्रेन में प्रवेश कराया।

Tags:    

Similar News