हिम्मतनगर, साबरकांठा जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर मरम्मत कार्य के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर ने पीछे से रोड रोलर को टक्कर मार दी, जिससे रोड रोलर आगे बढ़कर उसके सामने खड़े इंजीनियर को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में इंजीनियर समेत तीन श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि रोड रोलर चालक घायल हो गया।
मृत इंजीनियर की पहचान पश्चिम बंगाल के बेलगढ़, हुगली निवासी 36 वर्षीय असीम अक्षय मजमुदार के रूप में हुई है। वहीं तीनों श्रमिक सोमा चतुर नायक (52), भेमा सुरमा नायक (45) और रघु रमण नायक (18) महीसागर जिले के रहने वाले थे। घायल रोड रोलर चालक बाबूलाल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
हादसा हिम्मतनगर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर जीआईडीसी ओवरब्रिज के पास रात करीब 11.45 बजे हुआ। यहां सड़क के गड्ढे भरने, डामर बिछाने और रोलिंग का काम चल रहा था। सुरक्षा के लिए सेफ्टी गार्ड भी लगाए गए थे, लेकिन इसी दौरान हिम्मतनगर से सीमेंट लेकर अहमदाबाद जा रहा ट्रक ट्रेलर तेज रफ्तार में नियंत्रण खो बैठा और पीछे से रोड रोलर से जा टकराया।
टक्कर के बाद रोड रोलर इंजीनियर को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया, जबकि ट्रक ट्रेलर ने सड़क पर काम कर रहे तीनों श्रमिकों को रौंद दिया। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन को ओवरब्रिज की रेलिंग के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही हिम्मतनगर ए डिवीजन पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। चारों शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया। मृतक सोमा के पुत्र संजय नायक की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे ने फिर एक बार सड़क मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
