आईजीआई बना दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा, 2023 के मुकाबले एक पायदान ऊपर

By :  vijay
Update: 2025-07-09 07:42 GMT
आईजीआई बना दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा, 2023 के मुकाबले एक पायदान ऊपर
  • whatsapp icon

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा 2024 में दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा बन गया है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पिछले साल 7.78 करोड़ से अधिक लोगों ने यात्रा की, जिससे यह 2023 के मुकाबले एक पायदान ऊपर चढ़ गया।

एसीआई की सूची में अमेरिका का अटलांटा हवाईअड्डा 10.8 करोड़ यात्रियों के साथ पहले स्थान पर रहा। दूसरे और तीसरे स्थान पर दुबई एयरपोर्ट (9.23 करोड़ यात्री) और अमेरिका का डलास/फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (8.78 करोड़ यात्री) रहे।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में वैश्विक यात्री यातायात 9.4 अरब तक पहुंचा, जो 2023 से 8.4 प्रतिशत अधिक और कोविड-पूर्व स्तर (2019) से 2.7 प्रतिशत ज्यादा है। दिल्ली के अलावा, चीन का शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट 11 पायदान चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गया।

शीर्ष-10 में अन्य हवाईअड्डों में टोक्यो हनेडा (चौथे), लंदन हीथ्रो (पांचवें), डेनवर (छठे), इस्तांबुल (सातवें), शिकागो (आठवें) और शंघाई (10वें) शामिल हैं।

विमान आवाजाही में 15वें स्थान पर

विमान आवाजाही के मामले में दिल्ली एयरपोर्ट 15वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि 2023 में यह 17वें स्थान पर था। 2024 में यहां 4,77,509 विमानों की आवाजाही दर्ज की गई। इस मामले में अटलांटा एयरपोर्ट 7,96,224 विमानों के साथ शीर्ष पर रहा। एसीआई ने कहा कि 2024 में विमानों की आवाजाही वैश्विक स्तर पर 10.6 करोड़ से अधिक हो गई। '

यह 2019 के स्तर का 96.8% है। इसमें साल-दर-साल 3.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एसीआई 170 देशों में 2,181 हवाई अड्डों का संचालन करने वाले 830 सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है। एसीआई वर्ल्ड के महानिदेशक जस्टिन एर्बासी ने कहा कि यह रैंकिंग वैश्विक विमानन के पैमाने और उद्योग की लचीलापन को दर्शाती है जो जटिल वैश्विक वातावरण के बावजूद लगातार बढ़ रही है।

Similar News