हेडिंग रतलाम में 13 वर्षीय नेशनल स्केटर ने प्रिंसिपल की धमकी से डरकर लगाई छलांग, सीसीटीवी में चौंकाने वाला सच सामने आया
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मात्र 13 साल के नेशनल लेवल स्केटिंग खिलाड़ी ने स्कूल की तीसरी मंज़िल से छलांग लगा दी। घटना डोंगरे नगर स्थित एक निजी स्कूल की है। शुक्रवार को हुई इस वारदात ने स्कूल की डिसिप्लिन नीति और छात्रों पर बन रहे दबाव पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच में सामने आया है कि घटना से कुछ ही मिनट पहले छात्र को प्रिंसिपल रूम में बुलाया गया था। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में प्रिंसिपल छात्र को उसके मेडल छीन लेने, सस्पेंड करने और उसका करियर खत्म करने की धमकी देती हुई नजर आ रही हैं। इसी डर से घबराकर आठवीं कक्षा का छात्र तीसरी मंजिल से कूद गया।
छात्र पर आरोप था कि वह नियमों का उल्लंघन करते हुए मोबाइल स्कूल लेकर आया था और क्लास में वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। एक शिक्षक ने उसे वीडियो बनाते देख लिया था, जिसके बाद मामला प्रिंसिपल तक पहुंचा।
पीड़ित छात्र नेशनल चैंपियन है और दो बार स्केटिंग में जिले का प्रतिनिधित्व कर चुका है। पढ़ाई में भी वह औसत से अच्छा बताया गया है। परिवार का कहना है कि इतनी छोटी गलती पर इतनी बड़ी धमकी देना अस्वीकार्य है।
हादसे के बाद छात्र को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत में अब सुधार हो रहा है। उधर, अभिभावकों और स्थानीय लोगों में स्कूल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी जल्द कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।
