भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को सख्ती से खारिज किया, घरेलू सियासी संकट से ध्यान हटाने का प्रयास

Update: 2025-11-11 18:09 GMT

नई दिल्ली  भारत ने मंगलवार को पाकिस्तानी नेतृत्व की ओर से लगाए जा रहे आरोपों को सख्ती से खारिज किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत उन झूठे और बेबुनियाद आरोपों को पूरी तरह खारिज करता है, जो पाकिस्तानी नेतृत्व ने स्पष्ट रूप से जनता को गुमराह करने के लिए लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यह एक पुरानी चाल है, जिसके तहत वह भारत के खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर अपने देश में सेना से प्रेरित सांविधानिक अस्थिरता और सत्ता हथियाने की कोशिशों से जनता का ध्यान भटकाना चाहता है। जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस हकीकत से भलीभांति परिचित है और पाकिस्तान की इन ध्यान-भटकाने की कोशिशों से गुमराह नहीं होगा।

इस्लामाबाद जिला अदालत के पास हुए आत्मघाती कार विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई और 30 घायल हुए। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी नेताओं के बयानों को निराधार और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह इस्लामाबाद की ओर से अपनी घरेलू राजनीतिक और सांविधानिक संकट से ध्यान हटाने का प्रयास है। इस घटना के ठीक एक दिन पहले दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट में भी 12 लोगों की मौत हुई थी।

Similar News