इसरो का PSLV-C62 रॉकेट रास्ते से भटका, मिशन फेल:तीसरी स्टेज में गड़बड़ी आई
पिछले साल 18 मई को भी ISRO का PSLV-C61 मिशन तकनीकी खराबी के कारण तीसरी स्टेज में ही फेल हुआ था। इस मिशन में EOS-09 अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट को 524 किमी की सन-सिंक्रोनस पोलर ऑर्बिट में स्थापित किया जाना था।
512km की ऊंचाई पर ऑर्बिट में स्थापित होने थे सैटेलाइट
EOS-N1 (अन्वेषा) और 14 सैटेलाइट्स को 512 किलोमीटर की ऊंचाई पर सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट (SSO) में स्थापित किया जाना था।
रॉकेट के चौथे हिस्से (PS4 स्टेज) को दोबारा चालू किया जाना था ताकि इसे वापस धरती की ओर मोड़ा जा सके।
फिर स्पेन के एक स्टार्टअप का 'KID' यानी केस्ट्रल इनिशियल टेक्नोलॉजी डेमोनस्ट्रेटर KID कैप्सूल इससे अलग हो जाता।
मिशन के 8वें मिनट में गड़बड़ी हुई
PSLV-C62 / EOS-N1 मिशन कुल 1 घंटा 48 मिनट 5 सेकेंड का था, लेकिन 8वें मिनट में गड़बड़ी आ गई। इस वजह से:
PS4 स्टेज का इग्निशन (505.12 s) हुआ या नहीं, या पूरी तरह सफल नहीं रहा।
सैटेलाइट्स (EOS-N1 सहित 16 पेलोड) को ऑर्बिट में इंजेक्ट नहीं किया जा सका।
री-एंट्री बर्न और KID सेपरेशन (6485 s) जैसे बाद के इवेंट्स नहीं हो सके।
इसरो ने इसे न तो सफल और न ही असफल घोषित किया है। आमतौर पर तीसरे चरण में गड़बड़ी होने पर मिशन लगभग फेल ही माना जाता है।
अब आगे क्या होगा, 3 सवालों में समझिए
1. रास्ता भटकने के बाद रॉकेट का क्या होता है?
रॉकेट में लगे ऑनबोर्ड कंप्यूटर और सेफ्टी सिस्टम लगातार उसकी दिशा, गति और ऊंचाई पर नजर रखते हैं।
अगर रॉकेट गलत दिशा में जा रहा हो और जमीन या आबादी के लिए खतरा बने, तो रेंज सेफ्टी ऑफिसर उसे नष्ट (Flight Termination) कर सकता है।
यदि गड़बड़ी ऊंचाई पर हुई हो, तो रॉकेट के हिस्से समुद्र में गिर जाते हैं।
ऐसे मामलों में रॉकेट को वापस नियंत्रित करना संभव नहीं होता।
2. 16 सैटेलाइट का क्या होगा?
स्थिति इस बात पर निर्भर करती है कि गड़बड़ी किस स्टेज पर हुई-
(a) सैटेलाइट अलग होने से पहले गड़बड़ी
सैटेलाइट रॉकेट के साथ ही नष्ट हो जाते हैं या समुद्र में गिर जाते हैं।
इन्हें बचाया या रिकवर करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं होता।
(b) सैटेलाइट अलग हो चुके हों लेकिन गलत कक्षा में
अगर सैटेलाइट ऑनबोर्ड सिस्टम से खुद को नियंत्रित कर सकें, तो ऑर्बिट सुधारने की कोशिश की जाती है।
लेकिन अगर ऑर्बिट बहुत ज्यादा गलत हो, तो सैटेलाइट मिशन के लिए अनुपयोगी घोषित कर दिए जाते हैं। कुछ समय बाद वे वायुमंडल में जलकर खत्म हो सकते हैं।
3. क्या यह बड़ी विफलता मानी जाती है?
तकनीकी रूप से इसे आंशिक या पूर्ण मिशन विफलता माना जाता है।
लेकिन ISRO जैसे स्पेस एजेंसी के लिए यह सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा होती है।
पहले भी PSLV में गड़बड़ियां आई हैं, जिनके बाद सिस्टम को और मजबूत किया गया।
