BMC का चला हथौड़ा: कुणाल कामरा का हैबिटेट स्टूडियो ढहाया

Update: 2025-03-24 18:11 GMT
कुणाल कामरा का हैबिटेट स्टूडियो ढहाया
  • whatsapp icon

 मुंबई  नागौर  में  आज हाई कोर्ट ने बुलडोजर चलाने पर  हथोड़ा  चलाया लेकिन मुंबई में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खार इलाके में जिस स्टूडियो में उसने कार्यक्रम किया था, उसे  पर सोमवार को मुंबई नगर निगम   ने बुलडोजर चला  कर  ध्वस्त कर दिया. कामरा ने इसी स्टूडियो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी  की थी. हैबिटेट स्टूडियो और यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में रविवार देर रात गुस्साए शिवसैनिकों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद  नगर निगम ने यह कार्रवाई की है.

 बीएमसी ने होटल के बेसमेंट में बनाए गए अस्थायी स्टूडिया से जुड़ी सभी कंस्ट्रक्शन को ढहा दिया. अधिकारी ने बताया, “स्टूडियो को इसलिए हटाया गया क्योंकि बेसमेंट में इसे बनाने के लिए अनुमति नहीं ली गयी थी. बीएमसी होटल की जांच करेगी कि सब कुछ अनुमति प्राप्त योजना के अनुसार है या नहीं.”

 

बीएमसी की कार्रवाई से पहले कॉमेडियन कुणाल कामरा के हैबिटेट स्टूडियो पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हमला बोला था. कार्यकर्ताओं ने स्टूडिया में जमकर तोड़फोड़ मचायी थी. तोड़फोड़ की घटना के बाद स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, “हमें निशाना बनाकर की गई तोड़फोड़ की घटना से हम स्तब्ध हैं, चिंतित हैं और बेहद टूट गए हैं.” स्टूडियो ने कहा, “हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में फिर से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि कैसे हमें हर बार दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, जैसे कि हम कलाकार के प्रतिनिधि हों.”

Tags:    

Similar News