लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने छोड़ी राजनीति, परिवार से दूरी बनाने का भी एलान
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्या ने राजनीति छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर न सिर्फ राजनीतिक जीवन से अलग होने की घोषणा की, बल्कि अपने परिवार से भी नाता तोड़ने की बात कही। रोहिणी ने लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से भी दूरी बना रही हूं। यह वही बात है जो संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे कहने को कहा था। उन्होंने राजद की हार की ओर संकेत करते हुए पूरी जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ली।
रोहिणी लंबे समय से तेजस्वी यादव के करीबी राज्यसभा सांसद संजय यादव के हस्तक्षेप से नाराज थीं। 18 सितंबर को भी उन्होंने तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर परोक्ष रूप से हमला बोला था। उन्होंने संकेत दिया था कि पार्टी में कुछ लोग शीर्ष नेतृत्व से ऊपर खुद को साबित करने में लगे हैं।
अक्सर मुखर रहने वाली रोहिणी ने हाल ही में अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जीवनदान देने वाले दिनों की तस्वीरें साझा करते हुए आत्मसम्मान को सर्वोपरि बताया। उन्होंने लिखा कि मेरे लिए किसी पद का लोभ नहीं है, न ही कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा। मैं हमेशा एक बेटी और बहन के तौर पर अपना धर्म निभाती आई हूं।
रोहिणी की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। समर्थक उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए लिख रहे हैं कि बिहार एक बेटी की यह कुर्बानी कभी नहीं भूलेगा। पिता को किडनी देकर जीवनदान देने का उनका साहस और समर्पण हमेशा याद किया जाएगा।