हिमाचल में भूस्खलन, कई गाड़ी मलबे में दबी; 11 सड़कें भी बंद

Update: 2025-07-13 15:19 GMT
हिमाचल  में भूस्खलन, कई गाड़ी मलबे में दबी; 11 सड़कें भी बंद
  • whatsapp icon

सिरमौर के ऊपरी क्षेत्र में देर रात को हुई भारी बारिश के चलते श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार कस्बे के समीप हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आने से तीन वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

गनीमत यह रही कि मध्य रात्रि को हुए इस भूस्खलन की चपेट में वाहन ही आए, यदि दिन के समय हादसा होता, तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। वहीं रविवार को भारी बारिश और भूस्खलन के चलते सिरमौर जिले में 11 सड़कें बंद हुईं।

11 घंटे आवाजाही रही ठप

हरिपुरधार कुपवी सड़क पर करीब 11 घंटे वाहनों की आवाजाही ठप रही। वही बंद हुई सड़कों में नाहन उपमंडल की एक, पांवटा और शिलाई उपमंडल की दो-दो, राजगढ़ और संगड़ाह उपमंडल की तीन-तीन सड़कें बाधित रही।

लोक निर्माण विभाग ने इनमें से चार सड़कों को बहाल करवा दिया। बारिश के बाद शनिवार मध्य रात्रि करीब 1:30 बजे भूस्खलन होने से हरिपुरधार कुपवी मार्ग जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के पास बंद हो गया।भूस्खलन की चपेट में भवन की सुरक्षा दीवार भी आ गई। इस दौरान सड़क के किनारे पार्क दो वाहन भारी क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि एक वाहन को हल्का नुकसान हुआ है। रात के समय सड़क पर वाहनों की आवाजाही न होने से बड़ा हादसा बच गया। रविवार दोपहर 12:30 बजे सड़क को छोटे वाहनों और 2 बजे बड़े वाहनों के लिए खोला गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

हरिपुरधार से नाहन आने वाली अधिकतर बसें मंदिर के पास फंसी रही। वहीं अन्य वाहन भी दोपहर बाद ही नाहन व अन्य स्थानों के लिए निकल पाए। सहायक अभियंता कार्यालय की सुरक्षा दीवार ढहने से अब भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। उधर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक वर्मा ने बताया कि दोपहर दो बजे सड़क को खुलवा दिया गया।

Tags:    

Similar News