वैष्णो देवी हिमकोटी मार्ग पर भूस्खलन, बैटरी-केबल कार और हेलीकॉप्टर सेवा ठप

By :  vijay
Update: 2025-06-24 08:24 GMT
वैष्णो देवी हिमकोटी मार्ग पर भूस्खलन, बैटरी-केबल कार और हेलीकॉप्टर सेवा ठप
  • whatsapp icon

जम्मू के माता वैष्णो देवी धाम से एक बड़ी घटना सामने आई है। भवन के रास्ते के बीच में लैंड स्लाइड होने के कारण रास्ता ब्लॉक हो गया है। माता वैष्णो देवी की यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक होती है। इस बार जून की बारिश ने यात्रा मार्ग में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। सोमवार दोपहर जैसे ही आसमान में काले बादल घिरे, वैष्णो देवी मार्ग पर तेज बारिश शुरू हो गई।

बारिश की वजह से हिमकोटी और आसपास के क्षेत्रों में भूस्खलन होने लगा, जिससे यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही बैटरी कार सेवा रोकनी पड़ी। यही नहीं, खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर और केबल कार सेवाएं भी बंद कर दी गईं। इसके बावजूद भक्तों का हौसला कम नहीं हुआ और वे मां के जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे। करीब 12 बजे शुरू हुई तेज बारिश ढाई घंटे तक जारी रही।

कीचड़ और पत्थरों से भरा रास्ता

भारी बारिश के कारण भूस्खलन वाली जगहों पर कीचड़, कंकड़ और बड़े-बड़े पत्थर आ गए, जिससे रास्ता फिसलन भरा और खतरनाक हो गया। लगातार पत्थर गिरने के चलते प्रशासन को बैटरी कार सेवा बंद करनी पड़ी। हालांकि पारंपरिक मार्ग से श्रद्धालु आते-जाते रहे।

हेलीकॉप्टर और केबल कार सेवा भी ठप

तेज बारिश और खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर सेवा लगातार पांचवें दिन स्थगित रही। वैष्णो देवी भवन से भैरव घाटी के बीच चलने वाली केबल कार सेवा भी बंद करनी पड़ी। इसके बावजूद श्रद्धालु पैदल, घोड़े, पिट्ठू और पालकी के सहारे यात्रा करते रहे।

Tags:    

Similar News