100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख, जनहानि नहीं

By :  prem kumar
Update: 2025-03-29 12:24 GMT
100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख, जनहानि नहीं
  • whatsapp icon

  हरियाणा के गुरुग्राम  के बसई चौक क्षेत्र में स्थित झुग्गियों में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई।  घटना  के समय अधिकांश लोग अपने घरों में थे। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलते हुए आसपास की करीब 100 से अधिक झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। 

स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग को फैलते देखा, सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके साथ ही एक-दूसरे की मदद झुग्गियों से सामान निकालने लगे। देखते ही देखते थोड़ी देर में आग की लपटें तेजी से फैली और करीब 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं। बहरहाल इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। स्‍थानीय प्रशासन मौके पर है। 

 आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं। सबसे पहले सेक्टर 37 स्थित फायर स्टेशन से दमकल वाहन घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। आग की गंभीरता को देखते हुए भीम नगर और उद्योग विहार के फायर स्टेशनों से भी दमकल गाड़ियां मंगाई गईं। कुल मिलाकर तीनों फायर स्टेशनों से 15 से ज्यादा फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। 

दमकल कर्मियों ने लगातार तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब पौने नौ बजे आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया। आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों ने आसपास के लोगों की भी सहायता ली, जिससे बचाव कार्य में तेजी आई। फायर स्टेशन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का सही कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। हादसे में किसी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि लोगों के आशियाने जलने से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवारों के लिए राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

Similar News