दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी साजिश के नए सुराग, फरीदाबाद के पास मिली संदिग्ध दूसरी कार; एक व्यक्ति हिरासत में
नई दिल्ली। लाल किले के पास हुए दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों को बड़ा सुराग मिला है। पुलिस ने उस संदिग्ध दूसरी कार को बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल आतंकियों ने हमले की साजिश में किया था। यह लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार हरियाणा के फरीदाबाद जिले के खंदावली गांव के पास से मिली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार मंगलवार से ही गांव के पास खड़ी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने क्षेत्र को घेरकर तलाशी ली। कार का नंबर DL10-CK-0458 है, जो डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। फिलहाल एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
FSL और NSG की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन की फोरेंसिक जांच की। प्रारंभिक जांच में कार के अंदर से कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह कार लाल किले के पास हुए विस्फोट से कैसे जुड़ी है।
केंद्र सरकार ने इस हमले को आतंकी साजिश करार देते हुए इसे ‘राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा रचा गया जघन्य कृत्य’ बताया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस पर प्रस्ताव पारित किया गया।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने आतंकवाद के सभी रूपों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि बरामद कार हमले की तैयारी में इस्तेमाल हुई थी या ब्लास्ट के बाद फरार होने के लिए। सुरक्षा एजेंसियों ने पड़ोसी राज्यों—उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान—में भी निगरानी बढ़ा दी है।
