नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान अभूतपूर्व सफलता हासिल कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 करोड़ *लखपति दीदियों* का लक्ष्य रखा था, लेकिन मौजूदा समय में इनकी संख्या लगभग 2 करोड़ 80 लाख हो चुकी है। यह लक्ष्य के काफी करीब और एक असाधारण उपलब्धि है।
मंत्री ने कहा कि जो महिलाएं कभी घर की चारदीवारी से बाहर नहीं निकलती थीं, वे आज आत्मनिर्भर बनकर अपनी पहचान स्थापित कर रही हैं और खुद *लखपति* बन रही हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार गांवों में तेजी से घर उपलब्ध करवा रही है। रिकॉर्ड 114 दिन में ग्रामीणों को आवास उपलब्ध करवाने का काम किया गया है। ग्रामीण सड़कों और आवास योजनाओं से गांवों में जीवनस्तर में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
शिवराज सिंह ने कहा कि *‘इफेक्टिव गवर्नेंस’* ही विकास की कुंजी है। नकली खाद-बीज और कीटनाशकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि किसान लंबे समय से इस समस्या से परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।