पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर फिर की बमबारी,: नौ बच्चों समेत दस लोगों की मौत, चार घायल

Update: 2025-11-25 07:35 GMT

 


काबुल से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। अफगान सरकार ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने सोमवार देर रात खोस्त प्रांत में घुसपैठ कर हवाई हमला किया। प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को कहा कि बमबारी में नौ बच्चों और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई घरों को नुकसान पहुंचा।

अफगान सरकार के मुताबिक हमला रात करीब बारह बजे गोरबुज जिले के मुगलगई इलाके में हुआ, जहां पाकिस्तानी बलों ने एक घर को निशाना बनाया। मृतकों में वलीयत खान नामक व्यक्ति, पांच लड़के और चार लड़कियां शामिल हैं।




 

मुजाहिद ने यह भी पुष्टि की कि पाकिस्तान ने कुनार और पक्तिका इलाकों में भी एयरस्ट्राइक की हैं, जिनमें चार नागरिक घायल हुए हैं। इन हमलों ने दोनों देशों के बीच पहले से जारी तनाव को और बढ़ा दिया है। शांति वार्ता की कोशिशों के बीच हो रहे ऐसे हमले सीमा पर संघर्ष को और भड़का रहे हैं।

अफगानिस्तान में अमेरिका के पूर्व राजदूत जालमे खलीलजाद ने हमले पर दुख जताया और कहा कि नागरिकों की हत्या तथा युद्ध जैसे जोखिम उठाना किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता। उन्होंने धैर्यपूर्ण और व्यवहारिक कूटनीति को एकमात्र समाधान बताया।

खलीलजाद ने जानकारी दी कि तुर्किए का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही इस्लामाबाद और काबुल का दौरा करेगा ताकि दोनों देशों के बीच समझौते की जमीन तैयार की जा सके। प्रस्तावित योजना के तहत अंकारा में एक निगरानी केंद्र बनाया जा सकता है, जहां तुर्किए, कतर, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अधिकारी तैनात रहेंगे। यह केंद्र सीमा पर स्थिति की निगरानी करेगा और किसी उल्लंघन की स्थिति में समाधान खोजने का प्रयास करेगा।

Similar News