संसद के मानसून सत्र की शुरुआत में बोले पीएम मोदी,ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत की ताकत देखी पूरी दुनिया, विपक्ष हमलावर

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत को देखा है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सभी दलों से एकजुटता दिखाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर अंतरिक्ष मिशन से लेकर 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने के संकल्प तक कई अहम मुद्दों पर बात की।
हालांकि, सत्र की कार्यवाही के दौरान जबरदस्त बहस की संभावना है, क्योंकि विपक्ष सरकार को कई विवादित मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम कराने के दावे और बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया जैसे मुद्दे शामिल हैं।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बताया ऐतिहासिक
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को केंद्र में रखते हुए कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन के 100% लक्ष्य हासिल किए। उन्होंने कहा कि इस दौरान ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों ने भी अपनी ताकत साबित की। “आतंक के सरगनाओं के ठिकाने सिर्फ 22 मिनट में ध्वस्त कर दिए गए,” पीएम मोदी ने कहा।
उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकार देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। “कई जिले अब नक्सल मुक्त हो चुके हैं। ‘रेड कॉरिडोर’ अब ‘ग्रीन ग्रोथ ज़ोन’ में बदल रहे हैं,” उन्होंने कहा।
‘फ्रैजाइल फाइव’ से निकलकर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: मोदी
प्रधानमंत्री ने भारत की आर्थिक प्रगति का भी उल्लेख किया और कहा कि देश अब “फ्रैजाइल फाइव” की सूची में नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जब महंगाई दर दो अंकों में थी, आज यह लगभग 2% पर आ गई है, जिससे आम लोगों को राहत मिली है।
विपक्ष उठाएगा पहलगाम आतंकी हमला और एयर इंडिया क्रैश का मुद्दा
इस सत्र में विपक्ष कई अहम मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले (जिसमें 26 लोग मारे गए) और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की गई है।
इसके अलावा, अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे (जिसमें 260 लोगों की मौत हुई) को लेकर भी विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा। अमेरिकी रिपोर्ट्स में हादसे की वजह पायलट की गलती को बताया गया है, ऐसे में सरकार की प्रतिक्रिया से इस मुद्दे पर स्पष्टता मिलने की उम्मीद है।
किरन रिजिजू बोले – ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को तैयार सरकार, ट्रंप के दावे पर चुप्पी
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर सहित सभी अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन ट्रंप के दावे पर उन्होंने सीधा जवाब देने से बचाव किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी विषय से पीछे हटने वाली नहीं है।
सरकार की रणनीति पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान अपनी उपलब्धियों और इसके बाद सभी दलों के प्रतिनिधिमंडलों की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को उजागर करने की हो सकती है।
जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग पर दिख सकती है विपक्ष-सरकार में सहमति
एक ऐसा मुद्दा, जिस पर सभी राजनीतिक दलों की सहमति बन सकती है, वह है जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव, जिनके आवास से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। रिजिजू ने बताया कि 100 सांसदों के हस्ताक्षर मिल चुके हैं, जिससे संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाया जा सकता है।
सभापति धनखड़ ने की सौहार्दपूर्ण राजनीति की अपील
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसदों से आग्रह किया कि वे रचनात्मक राजनीति करें और कड़वाहट से बचें। “विचारों में भिन्नता हो सकती है, असहमति भी हो सकती है, लेकिन दिलों में कड़वाहट कैसे हो सकती है?” उन्होंने कहा।
संसद में पेश होंगे ये प्रमुख विधेयक
इस सत्र में कई अहम विधेयकों को पेश किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:
मणिपुर जीएसटी विधेयक
कराधान कानून (संशोधन) विधेयक
जन विश्वास (संशोधन) विधेयक
जिओहेरिटेज साइट्स एंड जिओ-रिलिक्स (संरक्षण व रखरखाव) विधेयक
राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग (संशोधन) विधेयक
21 बैठकें, 32 दिन का सत्र
मानसून सत्र के दौरान 21 बैठकें आयोजित होंगी और यह 32 दिनों तक चलेगा। सत्र का समापन 21 अगस्त को होगा।