PoK में बगावत! पुलिस भी उतरी सड़कों पर, पाक सरकार के खिलाफ गुस्सा चरम पर
दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पहले आवामी एक्शन कमेटी (AAC) ने पाक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और अब PoK की पुलिस भी सड़कों पर उतर आई है। पुलिस की हड़ताल के बाद पूरे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है।
पुलिस की हड़ताल से हालात बिगड़े
PoK के पुलिसकर्मियों ने पाक सरकार की अनदेखी के खिलाफ खुला बगावत कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा। इसके चलते आज पूरे PoK में बंद का ऐलान किया गया है।
पाक सरकार ने भेजी फौज
स्थिति बेकाबू होती देख पाकिस्तान सरकार ने 7,000 पुलिसकर्मी और फ्रंटियर फोर्स के जवान इस्लामाबाद से भेजकर PoK में तैनात किए हैं। लेकिन, स्थानीय पुलिसकर्मियों और जनता के गुस्से के सामने ये इंतज़ाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।
क्यों भड़के पुलिसकर्मी?
PoK पुलिस ने पाक सरकार के सामने 11 मांगें रखी थीं। इनमें—
वेतन बढ़ोतरी
जोखिम भत्ता
आवास की सुविधा
सरकारी योजनाओं का लाभ
शामिल हैं। लेकिन जब सरकार ने इन सभी मांगों को ठुकरा दिया, तो पुलिसकर्मी सड़कों पर उतर आए।
जनता भी मैदान में
सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि आवामी एक्शन कमेटी (AAC) समेत हजारों लोग भी पाक हुकूमत और सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर चक्का जाम किया गया। हालात काबू से बाहर होते देख सरकार ने PoK में इंटरनेट बंद कर दिया है।
