महिलाओं के सामने चौकी में अंडरवियर में बैठा पुलिस कर्मी, आप भी देख कर शर्मा जाएंगे

Update: 2024-05-26 11:10 GMT
महिलाओं के सामने चौकी में अंडरवियर में बैठा पुलिस कर्मी, आप भी देख कर शर्मा जाएंगे
  • whatsapp icon

उन्नाव :पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिला ,ये रूप देख महिलाए लज्जित ही भी हुई बल्कि मुंह भी शर्म के मार दूसरी ओर घुमाना पीडीए वो भी धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आप भी पुलिस वाले का फोटो देखेगे शर्मिंदा हो जायेगे।

अचलगंज की कोलुहागाड़ा चौकी के सामने हो रही भागवत कथा के दौरान महिलाओं के बीच महज अंडरवियर पहने चौकी प्रभारी का कुर्सी पर बैठे वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।चौकी का बोर्ड लगा होने के साथ दरोगा बिना कपड़ों के अर्धनग्न हालत में अपनी कुर्सी पर बैठा है। भागवत कथा सुन रही महिलाएं दरोगा का यह रूप देख अचंभित रह गईं और मुंह घुमाकर बैठने को विवश हो गईं। वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सीओ बीघापुर माया राय को जांच सौंपी है।

Similar News