राम मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी ने फहराया धर्मध्वज, ‘जय श्री राम’ की गूंज से गूंजा परिसर, यज्ञ, दीप और पुष्पों से सजा माहौल, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी।
रामनगरी आज इतिहास की आंखों से देख रही है। शुभ मुहूर्त के क्षण में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के मुख्य शिखर पर धर्मध्वज फहराया। जैसे ही केसरिया ध्वज हवा में लहराया, पूरा परिसर ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गूंज उठा। हर दिशा में श्रद्धालुओं की भावनाएं उमंग और उत्साह में बदल गईं।
ध्वजारोहण से पहले वैदिक मंत्रों की गूंज और यज्ञकुंडों से उठती आहुतियों की सुगंध ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। नगाड़ों की थाप, फूलों की बहार और दीपों की रोशनी ने इस भव्य समारोह को और भी मोहक बना दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने धर्मध्वज फहराकर देश और दुनिया को सनातन परंपरा, आस्था और सांस्कृतिक गौरव का संदेश दिया।
समारोह में संत-महंत, विशिष्ट अतिथि और हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। मंदिर परिसर से लेकर सरयू तट तक दीप, पुष्प और रंगोलियों से सजावट ने माहौल को जश्न और भक्ति का अद्भुत संगम बना दिया। सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बावजूद, उत्सव की रंगीन छटा ने सभी के दिलों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आज का यह क्षण रामनगरी के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा, जब आस्था और श्रद्धा ने पूरे शहर को एक साथ जोड़ दिया।