बदायूं में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत, वीडियो कॉल पर बात करते-करते मौत को लगा लिया गले

Update: 2024-05-21 07:31 GMT
बदायूं में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत, वीडियो कॉल पर बात करते-करते  मौत को लगा लिया गले
  • whatsapp icon

 छूट गया दोनों का  साथ 

प्रेम कहानी कहे  या फ़िल्मी स्टाइल  फर्क नहीं पड़ता लेकिन दहेज की बलि पर इसे  बार युवती नहीं उसके साथ युवक भी चढ़ गया. ये दुखद प्रेम कहानी   बदायूं की हे  जहा युवक के बाद युवती ने वीडियो कॉलिंग पर बात करने के दौरान विषाक्त पदार्थ खाने लिया  बाद में दोनों ने उपचार के दौरान बरेली में दम तोड़ दिया। उसके शव का वहीं पोस्टमार्टम कराया गया। युवती के परिवार वालों का कहना है कि अगर युवक के परिवार वाले तैयार होते तो वह शादी भी कर देते, लेकिन वह उनकी क्षमता से ज्यादा दहेज मांग रहे थे, जिससे वह शादी नहीं कर सके और युवक-युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इलाके में चर्चा है कि युवक और युवती एक-दूसरे प्यार करते थे। दोनों शादी करना चाहते थे। इस बीच युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया था। 

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम कुरऊ निवासी अभिषेक पटेल और शहर के नजदीकी गांव नगला शर्की निवासी शिवानी पटेल ने रविवार दोपहर वीडियो कॉलिंग पर बात करते-करते विषाक्त पदार्थ खा लिया था। दोनों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।शाम के समय युवक की मौत हो गई थी। उसके परिवार वाले शव को अपने घर ले गए थे। तब उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी थी। इधर, हालत देखकर परिवार वाले शिवानी को बरेली ले गए थे। उन्होंने उसको बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। रातभर उसका वेंटीलेटर पर उपचार चला। सोमवार सुबह करीब नौ बजे युवती की मौत हो गई।

दोपहर करीब तीन बजे उसके शव का बरेली में पोस्टमार्टम कराया गया। फिर शाम को लालपुल शमशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह युवती की मर्जी के खिलाफ नहीं थे, लेकिन युवक के ही परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया था। 


Tags:    

Similar News