भाजपा की बल्ले बल्ले.: अरुणाचल प्रदेश में भगवा लहराया , SKM सिक्किम में प्रचंड जीत की ओर

Update: 2024-06-02 05:29 GMT
अरुणाचल प्रदेश में  भगवा लहराया , SKM सिक्किम में प्रचंड जीत की ओर
  • whatsapp icon

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 में से 58 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. यहां बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. ताजा रुझानों में बीजेपी 43 सीटों पर आगे है.



वहीं एनपीपी 6, कांग्रेस 0 और अन्य दल 9 सीटों पर आगे हैं. वहीं सिक्किम में बहुमत के आंकड़े को सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम,SKM) ने पार कर लिया है. प्रदेश की 32 सीटों के रुझान आ चुके हैं. सत्ताधारी SKM 31 सीटों पर आगे है जबकि एक सीट पर एसडीएफ आगे है.



 


अरुणाचल विस चुनाव मतगणना

बीजेपी अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी है. 2019 के चुनाव की बात करें तो इसमें उसने 41 सीट पर जीत दर्ज की थी. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह छह बजे मतों की गिनती शुरू हुई जो अभी जारी है. दोपहर तक अंतिम नतीजे आने की उम्मीद है.

Similar News