ISS से अनडॉक हुआ यान: स्पेस स्टेशन से रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, ; 23 घंटे बाद ये यान कैलिफोर्निया तट पर उतरेगा

मिशन Axiom-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में गए भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला अपने अन्य साथियों के साथ स्पेस से धरती के लिए रवाना हो गए हैं। भारतीय गगनयात्री शुभांशु शुक्ला ने इस मिशन के तहत अंतरिक्ष में कुल 18 दिन बिताए हैं।
अभी तक की जानकारी के अनुसार, स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान की अनडॉकिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है और ये यान धरती की ओर रवाना हो चुका है। करीब 23 घंटे बाद ये यान कैलिफोर्निया तट पर उतरेगा।
स्पेसक्राफ्ट की हुई अनडॉकिंग
इसरो के अनुसार, गगनयात्री शुभांशु एक्सिओम-4 मिशन के अपने तीन सहयोगी अंतरिक्षयात्रियों के साथ मंगलवार को प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट पर उतरेंगे। थोड़ी देर पहले ही ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग हो गई है।
धरती पर वापसी में लगेंगे 23 घंटे
अनडॉकिंग के बाद ये स्पेसक्राफ्ट धरती की ओर उड़ान भरेगा। स्पेसक्राफ्ट को इस अंतरिक्षयान को वापस धरती पर आने में कुल 23 घंटों का समय लगेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अनडॉकिंग के करीब 23 घंटों बाद प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया के तट के पास स्पलैशडाउन की उम्मीद है।