देश में एसआईआर प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ी, बंगाल और केरल में शेड्यूल में बड़ा बदलाव
नई दिल्ली। देश में विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ा दी गई है। पश्चिम बंगाल में समय सीमा चार दिसंबर से बढ़ाकर ग्यारह दिसंबर कर दी गई है। केरल में भी गणना फॉर्म जमा करने की अवधि को एक हफ्ते बढ़ाया गया है। बंगाल में अब गणना फॉर्म ग्यारह दिसंबर तक जमा होंगे और नौ दिसंबर की जगह सोलह दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी। केरल में भी यही शेड्यूल लागू होगा और ड्राफ्ट सूची सोलह दिसंबर को जारी की जाएगी। अंतिम मतदाता सूची चौदह फरवरी दो हजार छब्बीस को प्रकाशित की जाएगी। एसआईआर संशोधन तेरह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि पोलिंग स्टेशनों को ठीक करने या पुनर्गठन का काम ग्यारह दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए। कंट्रोल टेबल को अपडेट करने और ड्राफ्ट रोल तैयार करने की प्रक्रिया बारह से पंद्रह दिसंबर तक चलेगी। सोलह दिसंबर को ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी होने के बाद मतदाता पंद्रह जनवरी तक दावे और आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं।निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी को सोलह दिसंबर से सात फरवरी तक प्राप्त गणना फॉर्म पर फैसला लेने और दावों व आपत्तियों के निपटारे के निर्देश दिए गए हैं। इन प्रक्रियाओं के बाद चुनाव आयोग बारह फरवरी को सभी नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करेगा।शेड्यूल में यह बदलाव उन बूथ स्तर अधिकारियों के लिए राहत माना जा रहा है जिन्होंने अभी तक गणना फॉर्म जमा करने और उनका डिजिटाइजेशन पूरा नहीं किया है।