अयोध्या में अलग ही छटा: दिन में सूर्य तिलक, सरयू की बौछारे और शाम को दीपको की जगमगाहट

Update: 2025-04-06 17:25 GMT
दिन में सूर्य तिलक, सरयू की बौछारे और शाम को दीपको की जगमगाहट
  • whatsapp icon


 



 अयोध्या .रामनवमी के अवसर पर रविवार को अयोध्या में अलग ही छटा नजर आई।



 

रामभक्तों ने सुबह ही सरयू में स्नान कर रामलला के दर्शन किए। वहीं, राम मंदिर में विराजमान रामलला का सूर्य की किरणों से भव्य अभिषेक किया गया जिसके गवाह दुनिया भर में फैले लाखों करोड़ों रामभक्त बने।




वहीं, शाम को सरयू नदी के चौधरी चरण सिंह घाट पर दो लाख 51 हजार दिये जलाए गए। दियों की रोशनी में पूरा सरयू घाट जगमगा गया।सरयू घाट पर दीपोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग की ओर से किया गया था जिसमें 15 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।


Tags:    

Similar News