आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, चला सर्च ऑपरेशन लेकिन नहीं मिला कोई बम

Update: 2025-06-30 03:00 GMT
आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, चला सर्च ऑपरेशन लेकिन नहीं मिला कोई बम
  • whatsapp icon

 देर रात आगरा एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में दावा किया गया था कि एयरपोर्ट परिसर में एक बैकपैक में बम छुपा है, जिससे बड़ा धमाका हो सकता है।

 

धमकी भरा ईमेल 'Road kill' और 'kyokill@atomicmail.io' नाम के ईमेल पते से भेजा गया था। ईमेल में साफ लिखा था कि एयरपोर्ट के अंदर एक बैग में विस्फोटक पदार्थ रखा गया है। जैसे ही यह ईमेल मिला, एयरपोर्ट प्रशासन, सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस तुरंत सक्रिय हो गईं और पूरे एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

  छानबीन, कुछ नहीं मिला

सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट के हर कोने की गहन तलाशी ली। बम निरोधक दस्ते ने संभावित बैग की तलाश की, लेकिन कई घंटों की जांच के बाद कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Tags:    

Similar News