हैदराबाद में मिलावटी ताड़ी पीने से दो लोगों की मौत, 28 अस्पताल में भर्ती

तेलंगाना के कुकटपल्ली इलाके में एक दुकान से कथित रूप से मिलावटी ताड़ी पीने के बाद कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कथित तौर पर मिलावटी ताड़ी पीने से दो लोगों की मौत हो गई और 12 महिलाओं समेत 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साइबराबाद के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मंगलवार रात अस्पताल ले जाए गए दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। राज्य आबकारी एवं निषेध विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि कथित तौर पर ताड़ी पीने से 28 लोग बीमार पड़ गए। प्रभावित लोगों ने 6 जुलाई और 8 जुलाई को कुकटपल्ली, बालानगर और शहर के अन्य क्षेत्रों में ताड़ी की दुकानों में ताड़ी का सेवन किया था। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
तेलंगाना के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने कुकटपल्ली में कथित तौर पर अवैध शराब पीने के बाद इलाज करा रहे लोगों से मिलने के लिए केआईएमएस अस्पताल का दौरा किया। कृष्ण राव ने कहा, सभी पीड़ित केआईएमएस अस्पताल में हैं। उनकी हालत गंभीर नहीं है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। शराब का नमूना परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। हम सभी ज़रूरी कदम उठा रहे हैं।