हवा से उखड़ा पुणे जा रहे स्पाइसजेट के विमान की खिड़की का फ्रेम, सभी यात्री सुरक्षित

By :  vijay
Update: 2025-07-02 17:55 GMT
हवा से उखड़ा पुणे जा रहे स्पाइसजेट के विमान की खिड़की का फ्रेम, सभी यात्री सुरक्षित
  • whatsapp icon

गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ गया, हालांकि यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। विमानन कंपनी की ओर से बुधवार को बताया गया कि पुणे हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के अनुसार फ्रेम को ठीक कर दिया गया।

स्पाइसजेट ने कहा कि पूरी उड़ान के दौरान केबिन में दबाव सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जो हिस्सा उखड़ गया था, वह एक गैर-संरचनात्मक घटक था, जिसे छाया के उद्देश्य से खिड़की पर लगाया गया था और इससे किसी भी तरह से विमान की सुरक्षा से समझौता नहीं हुआ।

प्रवक्ता ने बताया कि क्यू400 विमान में बहुस्तरीय खिड़कियां लगी हैं, जिनमें मजबूत, दबाव सहने वाला बाहरी शीशा भी शामिल है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यात्रियों की सुरक्षा को कभी खतरा न हो, यहां तक कि सतही या कॉस्मेटिक घटक के ढीले होने की अप्रत्याशित घटना में भी।

यात्री ने शेयर की तस्वीर

विमान की उड़ान योग्यता पर सवाल उठाते हुए एक यात्री ने सोशल मीडिया पर विमान की उखड़ी हुई खिड़की का वीडियो पोस्ट किया। यात्री ने पोस्ट में विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए को टैग करते हुए कहा, आज स्पाइसजेट की गोवा से पुणे जा रही उड़ान में आंतरिक खिड़की ढांचा बीच उड़ान में ही गिर गया। अब इस विमान को जयपुर के लिए उड़ान भरनी है। आश्चर्य है कि क्या यह उड़ान के योग्य है ?

Tags:    

Similar News